शिक्षण संस्थानों को बेहतर करने का हो रहा प्रयास

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए राज्य से प्रखंड स्तर तक शिक्षण संस्थाओं की मजबूती व सुदृढ़ीकरण की दिशा में राज्य की भाजपा सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी के तहत चंदनकियारी में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 06:49 AM (IST)
शिक्षण संस्थानों को बेहतर करने का हो रहा प्रयास
शिक्षण संस्थानों को बेहतर करने का हो रहा प्रयास

संस, चंदनकियारी: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए राज्य से प्रखंड स्तर तक शिक्षण संस्थाओं की मजबूती व सुदृढ़ीकरण की दिशा में राज्य की भाजपा सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी के तहत चंदनकियारी में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास लगातार जारी है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी जीवनशैली को बेहतर बनाया जा सके। उक्त बातें स्थानीय विधायक सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने प्रखंड के भोजूडीह इंटर महाविद्यालय में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण के शिलान्यास अवसर पर कही। कहा कि अन्य आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण करने के प्रयास के तहत ही चंदनकियारी में इंजीनियरिग कॉलेज एवं महिलाओं के लिए डिग्री कॉलेज की आधारशिला शीघ्र रखी जाएगी। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रजत बनर्जी, महावीर महथा, पंकज प्रसाद, अजित मिश्रा, प्रदीप दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी