रामनवमी व चुनाव पर पुलिस पदाधिकारी अलर्ट

चांपी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एएसपी आर रामकुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:36 AM (IST)
रामनवमी व चुनाव पर पुलिस पदाधिकारी अलर्ट
रामनवमी व चुनाव पर पुलिस पदाधिकारी अलर्ट

चांपी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एएसपी आर रामकुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिग हुई। कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चुनाव को लेकर पूरे इलाके में सतर्क रहे। नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखें। रामनवमी को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहने का निर्देश जारी किया। अवैध तरीके से कोयला, बालू, लोहा तांबा के कारोबारियों एवं कारोबार पर नकेल कसते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिनके भी खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है उनपर भी नजर रखी जाए। अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी को लंबित मामले का निष्पादन जल्द से जल्द करने एवं वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मीटिग में गोमिया पुलिस निरीक्षक, राधे श्याम दास, केके साहू, सुधीर कुमार सुरीन, उमेश कुमार, राना भानु प्रताप सिंह, अनिल उरांव, अश्विनी सिंह, निर्मल कुमार, नागेन्द्र कुमार, बिपिन कुमार सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी