सांसद ने गोद लिए गांव का भी नहीं किया विकास : भोलू

बोकारो : हवाई अड्डे से प्रारंभ हुआ विवाद अब चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान व सांसद पीएन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 09:00 AM (IST)
सांसद ने गोद लिए गांव का भी नहीं किया विकास : भोलू
सांसद ने गोद लिए गांव का भी नहीं किया विकास : भोलू

बोकारो : हवाई अड्डे से प्रारंभ हुआ विवाद अब चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान व सांसद पीएन ¨सह के बीच का हो गया है। रविवार को सांसद द्वारा मेयर भोलू पासवान पर विधायक व सांसद की अनदेखी के आरोप का जवाब देते हुए मेयर ने सांसद पशुपतिनाथ ¨सह को आईना दिखा दिया। मेयर भोलू पासवान ने कह कि दलित का बेटा मेयर की कुर्सी पर बैठा है तो लोगों को पच नहीं रहा है। सांसद ने जिस गांव को गोद लिया है उस गांव की हालत दस वर्ष में नहीं बदल सके,अब चास के विकास का उदाहरण दे रहे हैं। पासवान ने कहा कि जिस प्रकार सांसद को जनता ने चुना है उसी प्रकार उन्हें भी जनता ने चुनकर मेयर बनाया है। दस वर्ष के बाद सांसद को याद भी आया कि कहीं काम भी हो रहा है। सांसद का यह कहना कि केन्द्र व राज्य के पैसे से विकास हो रहा है, यह पूरी तरह गलत है। पैसा किसी सरकार का नहीं जनता के टैक्स से आता है। वह किसी पार्टी व सरकार का नहीं है। मेयर ने कहा कि मै किसी पार्टी की राजनीति नहीं करता हूं। स्थानीय विधायक ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र में बाधा खड़ी कर रहे हैं। इस बात से मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया है। जनता जन रही कि कौन विकास कर रहा है और कौन नहीं समय आ गया है इसका जवाब जनता दे देगी। उन्होंने यह भी कहा उद्घाटन और शिलान्यास में सांसद व विधायक को बुलाने नहीं बुलाने का प्रोटोकॉल डीसी बोकारो को देखना है, वो देखें। चास के विकास में जो भी बाधा पहुंचाएगा उसका विरोध करेंगे।

chat bot
आपका साथी