सुरही में महाशिवरात्रि पर्व मनाने की तैयारी पूरी

संस सुरही (बेरमो) महाशिवरात्रि पर्व को ले नावाडीह सहित चिरुडीह सुरही दहियारी पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:16 AM (IST)
सुरही में महाशिवरात्रि पर्व मनाने की तैयारी पूरी
सुरही में महाशिवरात्रि पर्व मनाने की तैयारी पूरी

संस, सुरही (बेरमो) :

महाशिवरात्रि पर्व को ले नावाडीह सहित चिरुडीह, सुरही, दहियारी, परसबनी, भेंडरा, पोटसो, कंजकिरो, पलामू आदि इलाका में तैयारी जोरों पर है । क्षेत्र के शिव पार्वती मंदिर का रंग रोगन कार्य अंतिम चरण पर है । शिवालय परिसर की साफ सफाई सहित मंदिर को आधुनिक विद्युत बल्बों से सजाया जा रहा है। शुक्रवार को विभिन्न शिवालय से शिव विवाह को ले गाजे बाजे व आकर्षण झांकी के साथ शिव भक्तों की ओर से बारात निकाली जाएगी। सुरही में हिन्दू सनातन धर्म कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार की दोपहर भव्य जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। विहिप के बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह नावाडीह उप प्रमुख विश्वनाथ महतो ने कहा कि जुलूस में बड़ी संख्या में हिन्दू धर्म के महिला पुरुष शामिल होते है। इसके अलावा कई जगह पर माता जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। दूसरी ओर शिवरात्रि पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को नावाडीह पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। नावाडीह बीडीओ पीसी दास, सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार गुरुवार की शाम सुरही पहुंच निकलने वाले जुलूस सहित रूट की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी