खरकी ग्राम की टीम बनी फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट की नारायणपुर पंचायत स्थित शेख भिखारी स्टेडियम में नवयुवक संघ स्पोर्टिंग क्लब लहिया की ओर से आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। मुकाबला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:16 PM (IST)
खरकी ग्राम की टीम बनी फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता
खरकी ग्राम की टीम बनी फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

जासं, बेरमो : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट की नारायणपुर पंचायत स्थित शेख भिखारी स्टेडियम में नवयुवक संघ स्पोर्टिंग क्लब लहिया की ओर से आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। मुकाबला खरकी ग्राम (विष्णुगढ़) एवं कुल्ही ग्राम (डुमरी) टीम के बीच हुआ। मैच की निर्धारित अवधि तक दोनों टीम चार-चार गोल कर बराबरी पर रही, तब निर्णय के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। खरकी ग्राम टीम के खिलाड़ियों ने एक और गोल दागकर विजेता बनने का सौभाग्य पाया।फाइनल मैच का शुभारंभ स्थानीय मुखिया भेखलाल महतो, पंसस जगरनाथ महतो, शेख भिखारी मिल्लत फाउंडेशन के अध्यक्ष यूनुस अंसारी एवं समाजसेवी बशारत अंसारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं, उन लोगों ने मैच समाप्ति के बाद विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। मुखिया महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उसे निखारने की। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि शिक्षा अर्जित करने के साथ ही खेल व अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। समाजसेवी बशारत अंसारी ने घोषणा की कि वर्ष-2021 में यहां जब अगला फुटबॉल टूर्नामेंट होगा, तब विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल दी जाएगा। मौके पर राजू रविदास, अब्दुल अजीज अंसारी, सुरेश महतो, वासुदेव शर्मा, खगेंद्र महतो, दीपू अग्रवाल, मिश्रीलाल महतो, कपिल प्रसाद, नुनूचंद महतो, कालेश्वर महतो, इश्तियाक अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी