बालू खनन से खतरे में जारंगडीह-खेतको का पुल

संवाद सहयोगी कथारा (बेरमो) जारंगडीह-खेतको पुल का अस्तित्व खतरे में है। यदि शीघ्र ही मर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:52 PM (IST)
बालू खनन से खतरे में जारंगडीह-खेतको का पुल
बालू खनन से खतरे में जारंगडीह-खेतको का पुल

संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) : जारंगडीह-खेतको पुल का अस्तित्व खतरे में है। यदि शीघ्र ही मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। यह पुल बेरमो अनुमंडल के बेरमो प्रखंड के जारंगडीह व पेटरवार प्रखंड की खेतको बस्ती के बीच दामोदर नदी पर बना हुआ है। पुल के समीप से अवैध रूप से बालू खनन व उठाव कराए जाने का गोरखधंधा काफी जोरों से चल रहा है। इस कारण नदी के ऊपर बने इस पुल का पिलर कमजोर होता जा रहा है। इस ओर न तो खनन विभाग की नजर है और न ही प्रखंड प्रशासन का ध्यान है। स्थानीय पेटरवार थाना की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जबकि रात के अलावा दिन में भी दर्जनों ट्रैक्टर के जरिये यहां नदी से बालू उठाव कर बेचा जा रहा है, जिससे सरकार को प्रत्येक दिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। -छह करोड़ की लागत से हुआ निर्माण : जारंगडीह-खेतको पुल का निर्माण ग्रामीण विकास योजना के मद से लगभग छह करोड़ की लागत से हुआ। निर्माण कार्य वर्ष 2009 में शुरू किया गया था जो वर्ष 2011 में पूर्ण हुआ। बालू उठाव किए जाने के कारण महज 11 वर्ष में ही पुल का पिलर गिरने के कगार पर है। अवैध रूप से बालू उठाव का गोरखधंधा बेरमो अनुमंडल की दामोदर व कोनार नदी के दर्जनों घाटों में चल रहा है। प्रशासन व खनन विभाग की ओर से जब कभी छापेमारी अभियान चलाया जाता है, उसकी भनक पूर्व में ही बालू के धंधेबाजों तक पहुंच जाती है। इस कारण धंधेबाज पकड़ में नहीं आ पाते। जारंगडीह-खेतको घाट से लगातार बालू उठाव पुल के समीप किए जाने के कारण पुल का पिलर दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है, जो कभी भी धराशायी हो सकता है। वर्जन जारंगडीह-खेतको पुल का निर्माण होने के बाद विभागीय स्तर से रखरखाव के प्रति ध्यान नहीं दिया गया। नतीजतन, दिनोंदिन पुल कमजोर होता चला गया। वहीं, अवैध रूप से बालू खनन के गोरखधंधे के कारण पुल के पिलर की स्थिति जर्जर हो गई है। इस ओर विभागीय अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।

- शब्बीर अंसारी, निवर्तमान मुखिया, खेतको पंचायत ---------------------- जारंगडीह-खेतको पुल का मैं शीघ्र ही निरीक्षण करूंगा। यह देखने के बाद कि पुल के पिलर की वर्तमान में क्या स्थिति है, विभागीय अधिकारियों को सूचित कर मरम्मत कराने की व्यवस्था कराऊंगा। - अनंत कुमार, एसडीएम, बेरमो अनुमंडल

chat bot
आपका साथी