सभी राशनकार्डो की होगी जांच, शिक्षक करेंगे पहचान

जागरण संवाददाता बोकारो सक्षम होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्राप्त गुलाबी राशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:09 AM (IST)
सभी राशनकार्डो की होगी जांच, शिक्षक करेंगे पहचान
सभी राशनकार्डो की होगी जांच, शिक्षक करेंगे पहचान

जागरण संवाददाता, बोकारो : सक्षम होने के बावजूद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्राप्त गुलाबी राशन कार्ड लेकर अनाज उठाने वालों के लिए बुरी खबर है कि अब उनका राशन कार्ड रद होने वाला है। राशन कार्ड रद होने के साथ ही उनसे प्रशासन अब तक उनके द्वारा लिए गए अनाज का मूल्य भी वसूल करेगा। इसके लिए तैयारी प्रारंभ हो गई है। इसके लिए उपायुक्त ने आदेश जारी करते हुए सभी शिक्षकों से सर्वेक्षण कराने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राशन का उठाव नहीं करने वाले एवं डुप्लीकेट राशन कार्ड की जांच करते हुए कार्डधारियों के राशन कार्ड को रद किया जाय।

सरकारी कर्मी उठा रहे हैं राशन : जिला प्रशासन के पास ऐसे कई सरकारी, अर्ध सरकारी व सक्षम लोगों के नाम उपलब्ध हैं जो कि वर्षों से राशन का उठाव कर रहे हैं। इनमें कुछ शिक्षक, बीएसएल के कर्मचारियों के आश्रित, बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, रेलवे, सीसीएल के कर्मचारी व राज्य सरकार के अनुबंध कर्मी है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। इसके बावजूद उनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है। वहीं जिले में 55,065 नए राशन कार्ड के आवेदन लंबित हैं। जिले में 1,269 संदिग्ध डुप्लीकेट राशन कार्डधारी लाभुक हैं। 6020 राशन कार्डधारियों ने पिछले छह माह से राशन का उठाव नहीं किया है।

-------------------------क्या-क्या होगी जांच :

1. प्रत्येक कोटे में एक-एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो कि राशनकार्डधारी का व्यक्तिगत ब्योरा लेंगे।

2. वैसे राशन कार्डधारियों की सूचना भी संकलित करेंगे जो कि कई माह से राशन नहीं उठा रहे हैं।

3. 31 मई तक सभी कार्डधारियों का ब्यौरा जिला आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।

4. कार्डधारियों के बायोमेट्रिक पहचान की भी जांच करेंगे।

5. ऐसे लोगों की सूची अलग से देंगे जो कि सरकारी कर्मी रहते हुए राशन का उठाव किया है।

------------

कोट :

सरकार के निर्देश के आलोक में सत्यापन का काम प्रारंभ हो गया है। एक-एक कार्डधारी की जांच होगी। जो सक्षम लोग राशन का उठाव कर रहे हैं उनका राशनकार्ड रद होगा। इसके आलावा जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों से खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशि भी वसूली की जाएगी।

सदात अनवर , जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बोकारो।

chat bot
आपका साथी