सेलकर्मियों के अंतिम संस्कार को अब मिलेंगे 15 हजार

जागरण संवाददाता बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन अपने कर्मचारिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:22 PM (IST)
सेलकर्मियों के अंतिम संस्कार को अब मिलेंगे 15 हजार
सेलकर्मियों के अंतिम संस्कार को अब मिलेंगे 15 हजार

जागरण संवाददाता, बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन अपने कर्मचारियों के निधन पर सहायता राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया है। कॉरपोरेट कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर योजना को बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सेल के सभी इकाई में एक मार्च 2019 से प्रभावी कर दी है। नियम के जद के कंपनी में काम करने वाले वैसे सभी सेवारत कर्मचारी-अधिकारी आएंगे जो कि असमय मृत्यु के शिकार हो जाते है। राशि का भुगतान कार्मिक विभाग द्वारा चौबीस घंटे के अंदर उनके आश्रित परिजन को नगद स्वरूप दाह संस्कार के लिए किया जाएगा। भारत सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्रालय द्वारा अपने पूर्व के नियमों में संशोधन कर अंतिम संस्कार सहायता राशि में बढ़ोतरी करने का निर्देश सभी लोक उपक्रम संस्थान को दिया गया है। जिसके आलोक में सेल प्रबंधन वर्तमान राशि की दर दस हजार को बढ़ाकर अब 15 हजार रुपये कर दी है। बता दें कि कंपनी में बीते 15 नवंबर 2015 से सेलकर्मियों को दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपये सहायता राशि प्रबंधन देता आ रहा है। इसमें बदलाव की मांग कई श्रमिक संगठन कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी