राजगंज को पराजित कर चीरा चास ने दर्ज की खिताबी जीत

संवाद सहयोगी तालगड़िया चास प्रखंड के डुमरजोर गांव के खेल मैदान में रविवार को रवि ठाकु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 09:05 PM (IST)
राजगंज को पराजित कर चीरा 
चास ने दर्ज की खिताबी जीत
राजगंज को पराजित कर चीरा चास ने दर्ज की खिताबी जीत

संवाद सहयोगी, तालगड़िया : चास प्रखंड के डुमरजोर गांव के खेल मैदान में रविवार को रवि ठाकुर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। कांग्रेस के जिला महासचिव अली अंसारी ने कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है। यह जीवन में आगे बढ़ने की सीख देता है। साथ ही अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। खेलकूद के माध्यम से खिलाड़ी देश व दुनिया में प्रतिभा की चमक बिखेर सकता है। इस क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। इसलिए युवाओं को खेलकूद से जुड़ना चाहिए।

चीरा चास व राजगंज के बीच फाइनल मैच खेला गया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चीरा चास ने राजगंज को एक गोल को पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। अंत में विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर रफीक अंसारी, पवन शर्मा, नाजिर अंसारी, अजिर अंसारी, सद्दाम हुसैन, जनार्दन शर्मा, फारूक अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी