जमीन के नीच से निकली आग की लपटें, दहशत

संस गोमिया/ पिछरी (बेरमो) गोमिया प्रखंड के तिलैया ग्राम के बड़का गढ़ा में जमीन के नीचे से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:19 PM (IST)
जमीन के नीच से निकली आग की लपटें, दहशत
जमीन के नीच से निकली आग की लपटें, दहशत

संस, गोमिया/ पिछरी (बेरमो) : गोमिया प्रखंड के तिलैया ग्राम के बड़का गढ़ा में जमीन के नीचे से अचानक आग की लपटें निकले से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जोगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम दलबल के साथ मौके पर पहुंच आग पर जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका। वहीं प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए घटना स्थल से पांच सौ मीटर के दायरे में ग्रामीणों को जाने से मना किया है। थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी बीडीओ सहित वरीय पदाधिकारियों को दे दी है। स्थानीय पंकज चौधरी ने बताया कि बोकारो-रामगढ़ सीमा के पास बड़कागढ़ा गांव में ओएनजीसी कंपनी द्वारा बोरिग किया गया था। संभवत उसी मिथेन गैस की वजह से आग की लपटे जमीन से उठ रही हो।

chat bot
आपका साथी