35 छोटी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलेगा इलेक्ट्रोस्टील

जासं बोकारो वेदांता इलेक्ट्रोस्टील ने वर्ष 2023 तक 35 छोटी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:13 AM (IST)
35 छोटी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलेगा इलेक्ट्रोस्टील
35 छोटी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलेगा इलेक्ट्रोस्टील

जासं, बोकारो : वेदांता इलेक्ट्रोस्टील ने वर्ष 2023 तक 35 छोटी कारों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना बनाई है। अगले चरण में कंपनी बसों के रूपांतरण की योजना भी बना रही है और 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों में रूपांतरण का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए कंपनी ने कंपनी ने झारखंड के एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी में एक ई-मोबिलिटी प्रोग्राम को भी अपनाया है। मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर के शशिभूषण ने कंपनी के इस पहल की सराहना की। कहा कि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की ईंधन दक्षता अधिक होती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी।

chat bot
आपका साथी