नई प्रणाली से शिक्षा देने की जरूरत

बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ के शिक्षा त्राण और जनकल्याण विभाग की ओर से पांच दिवसीय श्ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 08:29 PM (IST)
नई प्रणाली से शिक्षा देने की जरूरत
नई प्रणाली से शिक्षा देने की जरूरत

बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ के शिक्षा त्राण और जनकल्याण विभाग की ओर से पांच दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आनंद मार्ग के प्रधान कार्यालय आनंद नगर में हुआ। आनंदमार्गियों ने आनंद मार्ग के प्रवर्तक तथा धर्मगुरु श्रीश्री आनंदमूर्ति जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। मुख्य अतिथि आचार्य नारायणानंद अवधूत ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था गहरे अंधकार में डूबता जा रहा है। इसकी वजह से आज के युवा पथ से भटक रहे हैं। इस अवस्था में आनंद मार्ग का नव्य मानवतावादी तथा नैतिक शिक्षा ही मनुष्य को एक नयी राह दिखा सकती है। आचार्य प्रियकृष्णानंद अवधूत ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों को नव्य मानवतावादी शिक्षण तरीका सिखाना है। मौके पर आचार्य निर्मलशिवानंद अवधूत, आचार्य दीपान्जनानंद अवधूत, आचार्य देवात्मानंद अवधूत, अवधूतिका आनंद समशुद्धा आचार्य, अवधूतिका आनंद रमा आचार्या मुख्य रूप से उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी