साफ पानी में डेंगू व गंदे में रहता मलेरिया का मच्छर

जागरण संवाददाता बोकारो डेंगू के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य भवन के सभागा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:14 AM (IST)
साफ पानी में डेंगू व गंदे में रहता मलेरिया का मच्छर
साफ पानी में डेंगू व गंदे में रहता मलेरिया का मच्छर

जागरण संवाददाता, बोकारो : डेंगू के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य भवन के सभागार में डेंगू दिवस पर कार्यशाला लगी। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने कहा कि डेंगू बारिश के बाद अधिक फैलता है। इसलिए लोगों को जागरूक करें ताकि लोग जागरूक होकर इस रोग से बचाव के उपाय कर सके।

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया कि डेंगू का मच्छर एक बार में 150 से 200 अंडे देता है। डेंगू मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है, जबकि मलेरिया का मच्छर इसके वितरीत गंदे पानी में पैदा होता है और रात के समय काटता है। डेंगू के प्रथम स्टेज में मरीज को तेज बुखार आना, आंखों में जलन होना, उल्टियां होना मांसपेशियों जोड़ों में दर्द होना, भूख कम लगना, शरीर पर खसरे जैसे दानों का निकलना, जी मिचलाना आदि मुख्य लक्षण है। दूसरी स्टेज पर मरीज की प्लेटलेट्स कम होने लगती है। जिससे मरीज को जान का भी खतरा हो सकता है। इस अवसर पर जिला महामारी विशेषज्ञ पवन कुमार श्रीवास्तव सहित सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। जरीडीह : रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में शनिवार को डेंगू दिवस पर चिकित्सा कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को डेंगू की उत्पत्ति, बचाव एवं रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी कहा कि अपने घर के आसपास गंदगी एवं जलजमाव नहीं होने देना चाहिए। मौके पर डॉ. जितेंद्र कुमार, शबाना नाजनीन, बीपीएम अमन कुमार, दिलदीनू दास, आभाष कुमार, राजेश चंद्र प्रसाद, रुबी, विनीता, शीला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी