ऋण वसूली को चलेगा तीन दिवसीय अभियान

फोटो 17 बीईआर 18 संस तेलो (बेरमो) एक मुश्त ऋण जमा समझौता सह वसूली अभियान के तहत ते

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 08:11 PM (IST)
ऋण वसूली को चलेगा तीन दिवसीय अभियान
ऋण वसूली को चलेगा तीन दिवसीय अभियान

फोटो : 17 बीईआर 18

संस, तेलो (बेरमो) : एक मुश्त ऋण जमा समझौता सह वसूली अभियान के तहत तेलो मध्य में पैक्स अध्यक्ष रोहनलाल की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया गया कि 25 से 28 मार्च तक तीन दिवसीय ऋण वसूली अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत एनपीए ऋण धारक एक मुश्त समझौता के साथ ऋण जमा कर सकते हैं। समझौता के तहत लाभुक को सूद की राशि में राहत दी जाएगी। महतो ने बताया कि अभी तक 75 ऋण धारकों को नोटिस भेजा जा चुका है। अगर लाभुक इस छूट का लाभ नहीं उठाते हैं तो उनके खिलाफ अगले वित्तीय वर्ष में साíटफिकेट केस किया जाएगा। बैठक में विजय शर्मा, बाबूलाल महतो, टेकलाल प्रजापति, अशोक कर्मकार, आरती कुमारी, रीता देवी, सीता देवी, रेखा देवी के अलावे पैक्स के सदस्यों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी