सौ फीसद मतदान कराने का संकल्प

ककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक - डीडीसी ने केबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को किया प्रेि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 09:53 PM (IST)
सौ फीसद मतदान कराने का संकल्प
सौ फीसद मतदान कराने का संकल्प

- डीडीसी ने केबी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को किया प्रेरित संवाद सहयोगी, कथारा (बेरमो) : आगामी विधानसभा चुनाव में सौ फीसद मतदान कराने का संकल्प बुधवार को केबी कॉलेज बेरमो के छात्र-छात्राओं ने लिया। उन सभी को मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए बोकारो जिला के उपविकास आयुक्त (डीडीसी) रविरंजन मिश्रा ने प्रेरित किया। यहां उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को चुनाव आयोग व जिला प्रशासन प्रयासरत है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। चुनाव में मतदान सौ फीसद हो, इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। पड़ोसियों, रिश्तेदारों, मित्रों व परिवार के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करें। तभी संपूर्ण मतदान का मिशन पूरा हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगाई गई है। यदि किसी भी राजनीतिक दल का बैनर-पोस्टर सरकारी भवन में लगा हो अथवा मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा हो, तो प्रशासन को ए-विजिल एप के जरिये लोग सूचित करें। तत्काल उस पर कार्रवाई की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। मौके पर डीपीआरओ विकास हेम्ब्रम, बेरमो के सीओ मनोज कुमार एवं बीडीओ प्रवीण चौधरी के अलावा सुनील कुमार, मनीष कुमार, अर्जुन सिन्हा, अमित कुमार, केबी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. जे कुमारी, प्रो. डॉ. आरआर पॉल, एसपी सिंह, एलएन राय, दुर्गा प्रसाद, सदन कुमार, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी