एस आलम मिस्टर व रिकु मिस जीजीपीएस

गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल चास में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 09:00 PM (IST)
एस आलम मिस्टर व रिकु मिस जीजीपीएस
एस आलम मिस्टर व रिकु मिस जीजीपीएस

जागरण संवाददाता, बोकारो: गुरु गोविद सिंह पब्लिक स्कूल चास में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में प्राथमिकता तय करना चाहिए। इसके अनुरूप काम करना चाहिए। मन में जीत का जज्बा होना चाहिए। हर परिस्थिति का डटकर सामना करना चाहिए। सचिव एसपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करना चाहिए। तभी सफलता कदम चूमेगी। प्राचार्य जॉस थॉमस ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य पेश कर समां बांध दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एस आलम मिस्टर एवं रिकु कुमारी मिस जीजीपीएस चास बने। अपूर्व प्रतीक मास्टर पॉपुलर, श्रेया जायसवाल मिस पॉपुलर, उज्ज्वल मास्टर वर्सेटाइल, ऋचा पांडेय मिस वर्सेटाइल, बलराम मास्टर स्टाइल आइकन व आयुषी मिस स्टाइल आइकन बने। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी