खनन प्रभावित ग्रामीणों की सुध ले सीसीएल

करगली (बेरमो) : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के कारो मैदान में पुनर्वास, नियोजन व मुआवजे की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 08:48 PM (IST)
खनन प्रभावित ग्रामीणों की सुध ले सीसीएल
खनन प्रभावित ग्रामीणों की सुध ले सीसीएल

करगली (बेरमो) : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के कारो मैदान में पुनर्वास, नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को विस्थापितों की बैठक हुई। बैठक में प्रबंधन की दोहरी नीति का विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की सुध सीसीएल नहीं ले रही है। खदान के रैयत- विस्थापित हक व अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे प्रताप ¨सह ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ साथ प्रभावित गांवों के विकास पर भर ध्यान दे। कारो परियोजना के विस्तार के लिए ग्रामीण प्रबंधन को सहयोग देने को तैयार है। वक्ताओं ने कहा कि विस्थापितों को जमीन के एवज में वर्तमान दर से चार गुणी दर पर मुआवजा, नियोजन व पुनर्वास की सुविधा नहीं मिल रही है।

मौके पर संजय भोक्ता, प्रमोद ¨सह, दीनानाथ प्रसाद, परशुराम ¨सह, जीबू विश्वकर्मा, नरेश महतो, बबन रजक, तुलसी विश्वकर्मा, सुरेंद्र गंझू, फगुनी देवी, अंजू देवी, बुधनी देवी, जगतानंद ¨सह, बलराम टुडू, आसमां खातून, नगीना देवी, शोभा देवी, दशमी देवी, कौशल्या देवी, बदरी भईयां आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी