स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम तैयार

चास: चास नगर निगम कार्यालय में मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में जनवरी में होनेवाले स्वच्छता सर्वेक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 10:00 AM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम तैयार
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम तैयार

चास: चास नगर निगम कार्यालय में मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में जनवरी में होनेवाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठक की गई। चास को पूरे देश में टॉप पांच में स्थान दिलाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए। मेयर ने कहा कि लोगों के सहयोग से पिछले दो बार से चास को पूरे राज्य में पहला स्थान मिला है। इसे बरकरार रखते हुए और बेहतर करते हुए पूरे देश में टॉप पांच में लाने की जरूरत है। यह सामूहिक प्रयास से ही संभव है। मुख्य सड़क के साथ सभी गली-मोहल्ला की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना है। इसके लिए सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सहयोग करने की जरूरत है। कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि व्यवसायिक क्षेत्रों में दो सौ डस्टबिन लगाया जाना है। जगह चिह्नित करते हुए डस्टबिन लगा दी जाएगी। सभी शौचालयों को दुरुस्त करना है। सामुदायिक शौचालय सुबह 4 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रखना है। साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। वॉल पें¨टग का काम चल रहा है। लोगों में जागरूकता के लिए बैनर पोस्टर लगाने का काम चल रहा है। इस मौके पर सिटी मैनेजर हिमांशु मिश्रा, व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी