गीला कचरा से खाद बनाने का दिया गया प्रशिक्षण

चास: चास नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की तैयारी को लेकर मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 09:00 AM (IST)
गीला कचरा से खाद बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
गीला कचरा से खाद बनाने का दिया गया प्रशिक्षण

चास: चास नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की तैयारी को लेकर मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। क्षेत्र में संचालित सभी महिला स्वयं सहायता समूहों को गीला कचरा से खाद बनाये जाने की पद्धति बताकर प्रशिक्षित किया गया। महिलाएं घर से निकलने वाले गीला कचरा से आसानी से खाद बना सकती हैं। मेयर भोलू पासवान ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर कार्ययोजना बनाकर काम करने की जरूरत है। सही दिशा टीम भावना से काम कर देश में चास को टॉप पांच में लाया जा सकता है। केवल सही दिशा में बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। महिलाओं समूह को आगे आकर काम करने की जरूरत है। महिलाएं अपने घर के साथ आस-पास के अन्य महिलाओं को भी सफाई के प्रति जागरूक करने का काम करें। सामूहिक प्रयास से चास बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। स्वच्छता सर्वेक्षण 5 हजार अंक पर किया जाना है। जिसमें सूखा व गीला कचरा के निस्तारण पर विशेष अंक दिया जाना है। शहर को साफ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्य सड़क के अलावा मोहल्ला में जगह-जगह डस्टबिन लगा दी गई है। जिस जगह पर डस्टबीन नहीं है, बहुत जल्द लगा दिया जाएगा। मौके पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव,आदित्य कुमार, सिटी मैनेजर, महिला स्वयं सहायता समूह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी