सीआइएसएफ जवानों ने प्लांटकर्मी को पीटा, बवाल

बोकारो बोकारो स्टील प्लांट के पास सेक्शन के पास गुरुवार देर रात को सीआइएसएफ की जिप्सी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:03 PM (IST)
सीआइएसएफ जवानों ने प्लांटकर्मी को पीटा, बवाल
सीआइएसएफ जवानों ने प्लांटकर्मी को पीटा, बवाल

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के पास सेक्शन के पास गुरुवार देर रात को सीआइएसएफ की जिप्सी प्लांट के कर्मचारी कैलाश महतो की कार से टकरा गई। हादसे में कर्मी कैलाश आंशिक रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद सीआइएसएफ जवानों ने उनकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद कर्मी भड़क उठे। उन्होंने प्रशासनिक भवन से प्लांट के मुख्य गेट जानेवाले सड़क को जाम कर दिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझाने बुझाने में जुटी थी।

मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि सिंटर प्लांट के कर्मचारी कैलाश महतो अपनी कार से डयूटी जा रहे थे। रास्ते में सीआइएसएफ की जिप्सी ने उनकी कार को टक्कर मार दिया। इससे उन्हें हल्की चोट आई। जब उन्होंने गाड़ी से उतरकर घटना का विरोध किया तो जवानों ने उनकी पिटाई कर दी। तब कई और कर्मी इसी रास्ते से डयूटी जा रहे थे। उन्हें जब कर्मी की पिटाई की जानकारी मिली तो वे भड़क उठे और रोड जाम कर दिया। वे दोषी सीआइएसएफ जवानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मियों को समझाने का प्रयास किया हालांकि कर्मी अपनी मांग पर डटे थे। देर रात तक सड़क जाम हटाने के लिए कर्मियों को समझाने का प्रयास जारी था।

chat bot
आपका साथी