बोकारो के 2.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता बोकारो लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े व्यवसाय एवं आर्थिक मंदी की मार झेल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:55 PM (IST)
बोकारो के 2.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
बोकारो के 2.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, बोकारो : लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े व्यवसाय एवं आर्थिक मंदी की मार झेल रहे बोकारो के उद्योग, व्यवसाय जगत के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं ने झारखंड विद्युत नियामक आयोग के आदेश से राहत की सांस ली है। नियामक आयोग के इस आदेश से बोकारो के लगभग 2.5 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्हें तीन माह का फिक्स चार्ज, विलंब शुल्क से बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें अप्रैल से जून माह तक का फिक्स चार्ज नहीं देना होगा। इस दौरान के बकाया बिजली बिल के भुगतान नहीं करने को लेकर विभाग द्वारा वसूले जाने वाले डीपीएस को भी आयोग ने माफ करने का निर्देश जारी किया है। आयोग के इस फैसले का बोकारो चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, बोकारो प्लाट होल्डर एसोसिएशन ने स्वागत किया है।

--------------

बोकारो में तीन बिजली वितरण कंपनियां करती है काम : बोकारो में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अलावा दामोदर वैली कारपोरेशन तथा बोकारो इस्पात बिजली वितरण के क्षेत्र में निबंधित है। जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम के लगभग 2.10 लाख विद्युत उपभोक्ता है। इनमें 1 लाख 90 हजार घरेलू उपभोक्ता है। वहीं दस हजार से अधिक व्यवसायिक व औद्योगिक कनेक्शनधारी है। जबकि डीवीसी के 6 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता है। वहीं बोकारो इस्पात के लगभग 30 हजार आवास के साथ 10 हजार प्लाटधारी व अन्य उपभोक्ता हैं। इन सभी को आदेश से कुछ न कुछ राहत मिलने की संभावना है।

----------

झारखंड बिजली वितरण निगम

घरेलू उपभोक्ता : 1.90 लाख : 75 रुपये मासिक

व्यवसायिक उपभोक्ता 1 किलोवाट 12 हजार : 75 रुपये मासिक

व्यवसायिक उपभोक्ता 5 किलोवाट 8 हजार : 125 रुपये मासिक

औद्योगिक उपभोक्ता लगभग 1000

---------------------

-----------

दामोदर वैली कारपोरेशन

1. घरेलू उपभोक्ता : 75 रुपये प्रति माह

2. व्यवसायिक एचटी उपभोक्ता : 150 रुपये प्रतिमाह

chat bot
आपका साथी