मजदूरों के लिए संघर्ष का वर्ष रहेगा 2021

जागरण संवाददाता बोकारो मजदूर को मिलने वाली सुविधाओं में लगातार कटौती हो रही है। वष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 07:24 PM (IST)
मजदूरों के लिए संघर्ष का वर्ष रहेगा 2021
मजदूरों के लिए संघर्ष का वर्ष रहेगा 2021

जागरण संवाददाता, बोकारो : मजदूर को मिलने वाली सुविधाओं में लगातार कटौती हो रही है। वर्ष 2020 मजदूरों के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छा नहीं रहा। बहुतों की रोजी-रोटी चली गई। जिनकी नौकरी बची भी उनका उद्योगपतियों ने पूरा शोषण किया। वर्ष 2020 में संशोधित श्रम कानून संसद द्वारा पारित किया गया, जो मजदूरों के हित में नहीं है। वर्ष 2021 में मजदूरों को अपनी खोई हुई सुविधा को पाने के लिए संघर्ष का वर्ष रहेगा। यह बात क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के संरक्षक समरेश सिंह ने सिटी पार्क वनभोज स्थल में यूनियन के 21वें स्थापना दिवस पर कही।

महामंत्री संग्राम सिंह ने वेज रिवीजन नहीं होने एवं लीव इनकैशमेंट पूर्व की तरह चालू करने को लेकर आंदोलन करने पर जोर दिया। बीपी सिंह ने कहा कि एनजेसीएस नेताओं के कारण वेज रिवीजन 50 माह से लंबित है। संघ को इसके लिए एक बड़े आंदोलन की घोषणा करनी चाहिए। सम्मेलन में आश्रित एवं डिप्लोमा संघ के करीब सैकड़ों सदस्यों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर केके उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह, रंजेश कुमार सिंह, वाईएन उपाध्याय, पीके पांडेय, एसके वर्मा, कृष्ण राय, विनोद कुमार, बीपी सिंह, सुनील चौधरी, भोला पांडेय, पवन कुमार पांडेय, अरुण तिवारी, मनोज दुबे, संजय कुमार झा, युगल किशोर सिंह, जुनुल तिग्गा, शिव कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजू कुमार, इंद्रजीत कुमार, उमा शंकर, अजय कुमार सिंह, ललितेश्वर कुमार, मनीष झा, संजीव कुमार, शंकर लोहार, मणि लाल सिंह, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी