योजनाओं को कार्यरूप देने को मुखिया रेस

तेलो (बेरमो) : मानसून के दौरान विकास योजनाओं में गैर मिट्टी कार्य के कार्यान्वयन के साथ उसे जमीन पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 01:00 AM (IST)
योजनाओं को कार्यरूप देने को मुखिया रेस
योजनाओं को कार्यरूप देने को मुखिया रेस

तेलो (बेरमो) : मानसून के दौरान विकास योजनाओं में गैर मिट्टी कार्य के कार्यान्वयन के साथ उसे जमीन पर उतारने को लेकर बुधवार को मुखिया मोहन महतो की अध्यक्षता में तारानारी पंचायत सचिवालय में बैठक की गई। बैठक में रोजगार सेवक सहित वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। मुखिया महतो ने बताया कि कृषि कार्य को बढ़वा देने के लिए किसानों के खेत में लगी डीपबो¨रग को सोलर युक्त पंप से जोड़ने की पहल शुरू की जा रही है। इससे किसानों को ¨सचाई में सुविधा होगी। साथ ही बकरी, मुर्गी व गाय पालन करने वाले किसानों को शेड निर्माण से जोड़ने का भी अभियान चलाया जाएगा। मौके पर रोजगार सेवक प्रसादी लाल मांझी, अर्जुन महतो, प्रभाकर पांडेय, विनोद गिरि, पति महतो, युसूफ अंसारी समेत कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी