विज्ञान में सुदीप व वाणिज्य संकाय में सृष्टि जिला टॉपर

बोकारो : आइसीएसई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बोकारो के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:27 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:27 AM (IST)
विज्ञान में सुदीप व वाणिज्य संकाय में सृष्टि जिला टॉपर
विज्ञान में सुदीप व वाणिज्य संकाय में सृष्टि जिला टॉपर

बोकारो : आइसीएसई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बोकारो के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संत जेवियर्स स्कूल के छात्र सुदीप सरखेल ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। सुदीप ने अंग्रेजी में 94, गणित में 100, अर्थशास्त्र में 99, भौतिकी में 95 व रसायन में 99 अंक मिले। विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंक के साथ आयुष कुमार दूसरे स्थान पर रहे। आयुष ने अंग्रेजी में 93, अर्थशास्त्र में 91, गणित में 91, भौतिकी में 97 व रसायन में 99 अंक प्राप्त किया। 92.25 अंक के साथ विवेक चंद्र ¨सह तीसरे, 92 फीसद अंक हासिल कर आर्यन सिन्हा चौथे एवं 91 प्रतिशत अंक के साथ विभू परमार पांचवें स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय में 96.25 अंक के साथ सृष्टि बाला पहले स्थान पर रही। इसने अंग्रेजी में 92, हिन्दी में 90, अर्थशास्त्र में 99, कंप्यूटर साइंस में 99, अकाउंट में 95 व गणित में 54 अंक प्राप्त किया। 95.25 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्कृति लाल दूसरे स्थान पर रही। इसने अंग्रेजी में 93, अर्थशास्त्र में 100, कंप्यूटर साइंस में 95, अकाउंट में 92 व गणित में 85 अंक हासिल किया। 93 प्रतिशत अंक हासिल कर सिमरन भीमज्यानी तीसरे, 92.25 फीसद अंक के साथ तान्या चौथे व 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रीतिक कुमार पांचवें स्थान पर रहे।

--------------

मैट्रिक में वैष्णवी जिला टॉपर

इसी प्रकार मैट्रिक की परीक्षा में 97.8 फीसद अंक हासिल कर वैष्णवी प्रिया पहले स्थान पर रही। इसने अंग्रेजी में 94, हिन्दी में 97, एचसीजी में 97, गणित में 100, विज्ञान में 99 व अर्थशास्त्र में 99 अंक प्राप्त किया। 95.6 प्रतिशत अंक के साथ यश तरुण दूसरे स्थान पर रहे। इसने अंग्रेजी में 90, हिन्दी में 96, विज्ञान में 97, गणित में 98, एचसजी में 95 व कंप्यूटर साइंस में 97 अंक प्राप्त किया। 95.4 प्रतिशत अंक के साथ तरुनेंदू आर्य व आकांक्षा ¨सह संयुक्त रुप से तीसरे, 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर मधुमिता चौथे, 95 प्रतिशत अंक के साथ उज्जवल कुमार पांचवें, 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर सिमरन चौधरी छठे, 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रमेय सातवें, 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मोहित कुमार आठवें, 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर आकाश भूषण नौवें एवं 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर रीतू कुमारी दसवें स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी