मौसम बड़ा बेईमान, आने वाला है कोई तूफान..

भंडारीदह (बेरमो) : सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट (एसआरयू) भंडारीदह के प्लांट परिसर में रविवार की रात एक शा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:03 AM (IST)
मौसम बड़ा बेईमान, आने वाला है कोई तूफान..
मौसम बड़ा बेईमान, आने वाला है कोई तूफान..

भंडारीदह (बेरमो) : सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट (एसआरयू) भंडारीदह के प्लांट परिसर में रविवार की रात एक शाम भंडारीदह के नाम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कोलकाता से आए हार्मोनी ग्रुप के कलाकारों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति कर देर रात तक लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कुमार जाहिद ने भजन व वंदना से की। उसके बाद देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा.. पेश कर लोगों में जोश भर दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान हल्की बूंदाबांदी होने पर उन्होंने गाया आज मौसम बड़ा बेईमान है, आने वाला कोई तूफान है..।

वहीं अन्य कलाकारों में कल्पना शुक्ला, सुजय भौमिक एवं बंकिम कुमार वर्मा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया। मौके पर बेरमो विधायक योगश्वर महतो बाटुल, नावाडीह की प्रमुख पूनम देवी, तारमी मुखिया वासुदेव महतो, तुरियो मुखिया नकुल महतो, समाजसेवी दौलत महतो, पंसस सुखदेव महतो, मुन्नी देवी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह के सहायक महाप्रबंधक तारक सरकार, प्रबंधक बीएस प्रसाद, श्रीकांत पांडेय, आलोक ¨सह, जीएम मिश्रा, अनिल महतो, सुजीत मुखोपाध्याय, महेश मल्लाह, मुखलाल महतो आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी