शिबूटांड़ मवि को मिला उवि का दर्जा

जैनामोड़ : विस्थापित उत्तरी क्षेत्र शिबूटांड़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा मिलने

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 09:58 PM (IST)
शिबूटांड़ मवि को मिला उवि का दर्जा

जैनामोड़ : विस्थापित उत्तरी क्षेत्र शिबूटांड़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा मिलने से शिक्षकों, ग्रामीणों व छात्रों में हर्ष का माहौल है। हाई स्कूल की मान्यता से पूर्व इस मवि से पढ़ाई कर निकलने के बाद उच्च विद्यालय की पढ़ाई के लिए गांव के बच्चों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इस कारण लड़कियों का पढ़ाई बीच में बंद कर दिया जाता था। कुछ ही छात्र आगे की पढ़ाई करने में कामयाब हो पाते थे। प्रधानाध्यापक सहजानंद तिवारी ने कहा कि वर्ष 1954 में विद्यालय की स्थापना की गई थी। घनी आबादी के बाद भी उच्च विद्यालय के लिए तुपकाडीह या सेक्टर के स्कूलों पर बच्चों की निर्भरता बढ़ जाती थी। ग्रामीण काजल महतो ने कहा कि उच्च विद्यालय की मान्यता मिलने के बाद गांव में शिक्षा का माहौल और बेहतर होगा।

chat bot
आपका साथी