चास में बिजली को मिलेगा 52 करोड़

बोकारो : भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की योजना आरएडीआरपी (रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलरेटेड पावर डेवलपमेंट र

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 10:16 PM (IST)
चास में बिजली को मिलेगा 52 करोड़

बोकारो : भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की योजना आरएडीआरपी (रिस्ट्रक्चर्ड एक्सीलरेटेड पावर डेवलपमेंट रिफार्म प्रोग्राम) योजना चास शहर में अप्रैल माह शुरु हो जाएगा। इस योजना के तहत चास शहर की बिजली रिफार्मिग का काम होना है। इसके लिए विद्युत विभाग नए सिर से योजनाओं की मॉनीट¨रग कर टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू की है। विभाग ने इसके लिए करीब 52.99 करोड़ की राशि आवंटित की है। बिजली की समस्या से जूझ रहे चासवासियों के लिए यह राहत की खबर है। आनेवाले समय में बिजली निर्बाध रूप से मिलेगी। छोटे-छोटी गड़बड़ी के कारण विभाग को शटडाउन नहीं लेना होगा।

क्या लाभ होगा इस योजना से

- पुराने सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

- नए तार लगाए जाएंगे व पुराने की मरम्मत की जाएगी।

- फीडरों का रिनोवेशन रिकंडक्टि¨रग की जाएगी।

- मीटर लगाए जाएंगे व पुराने को चेक कर ठीक किया जाएगा।

- शहर की ओवरहेड तार दुरुस्त होगी।

- ट्रांसफार्मर की क्षमता बढे़गी व खराब ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा।

- लोड शे¨डग की समस्या से निजात मिलेगी।

- नए पोल लगेंगे व पुराने को ठीक किया जाएगा।

''लोगों के घरों में कनेक्शन ठीक किए जाएंगे जिससे बिजली का दुरुपयोग नहीं हो सके। नियमानुसार बिजली मीटर घर के गेट के पास या बाहर लगाने का प्रावधान है। लोग उसे सुविधा अनुसार लगा लेते हैं जिससे मीटर चेक करने में दिक्कत होती है। बिजली चोरी से सख्ती से निपटा जाएगा।

- नरेश प्रसाद सिन्हा, विद्युत अधीक्षण अभियंता, बोकारो

डीवीसी ने फंसाया सबस्टेशन में पेंच

बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव विद्युत सबस्टेशन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुक है। अस्थायी रूप से डीवीसी की टाई लाइन से जोड़ने पर बात नही बन पा रही है। विद्युत विभाग ने इसके लिए डीवीसी से पत्राचार भी किया मगर डीवीसी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इस वजह से सबस्टेशन को चालू होने में परेशानी हो रही है। बता दें कि विद्युत प्रमंडल चास के बारी को-कॅपरेटिव सबस्टेशन फरवरी तक शुरू करना था। इसके लिए विद्युत विभाग ने डीवीसी से 15 मेगावाट बिजली के लिए आवेदन दिया है।

chat bot
आपका साथी