बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की बदलेगी तस्वीर

बोकारो : नेशनल एक्रिडिएशन एंड एसेस्मेंट काउंसिल (नैक) की टीम बोकारो स्टील सिटी कॉलेज आएगी और यहां कै

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 06:48 PM (IST)
बोकारो स्टील सिटी कॉलेज की बदलेगी तस्वीर

बोकारो : नेशनल एक्रिडिएशन एंड एसेस्मेंट काउंसिल (नैक) की टीम बोकारो स्टील सिटी कॉलेज आएगी और यहां कैंपस का अवलोकन करेगी। टीम कॉलेज में उपलब्ध सुविधा एवं संसाधन का जायजा लेगी। इसके बाद टीम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को रिपोर्ट सौंपेगी। टीम की रिपोर्ट के अनुसार ही बोकारो स्टील सिटी कॉलेज को यूजीसी की ओर से अनुदान राशि स्वीकृत की जाएगी।

इस बाबत प्राचार्य डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि कॉलेज में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा प्रशासनिक भवन एवं स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। पूरे कॉलेज की तस्वीर बदल जाएगी। 10 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीएड में दो वर्षीय कोर्स में दाखिला प्रक्रिया जारी है। बीएससी बायोटेक्नोलॉजी भवन में विद्यार्थियों के लिए सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी