बूथ नियंत्रण को बनाया गया चार सेक्टर

संडेबाजार (बेरमो) : गांधीनगर थाना क्षेत्र में पडनेवाले बूथों को नियंत्रित करने के लिए चार सेक्टर में

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 07:57 PM (IST)
बूथ नियंत्रण को बनाया गया चार सेक्टर

संडेबाजार (बेरमो) : गांधीनगर थाना क्षेत्र में पडनेवाले बूथों को नियंत्रित करने के लिए चार सेक्टर में बांटा गया है। यहां से जिप क्षेत्र की सभी 9 पंचायत के बूथों को नियंत्रित किया जाएगा। इसमें मध्य विद्यालय बेरमो एवं जरीडीह बाजार सेक्टर के प्रभारी गांधीनगर थाना के अनि उपेंद्र ¨सह को बनाया गया है।

अन्य सेक्टर के अधीन पड़नेवाले बूथों की मॉनीटरिंग भी एक सशस्त्र जवान के साथ बाइक से करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। संत अन्ना सेक्टर प्रभारी गांधीनगर थाना के सअनि दशरथ हेम्ब्रम को बनाया गया है। विवाह मंडप संडेबाजार सेक्टर के प्रभारी कथारा ओपी के सअनि रामविलास पासवान बनाए गए।

कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर सेक्टर के प्रभारी सअनि विनोद ¨सह बने। थाना प्रभारी गांधीनगर कामता राम ने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासनिक स्तर से इस क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है, जिसके लिए अलग-अलग प्रभारी को दायित्व सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी