महाविद्यालय की उन्नति के लिए विमर्श

संवाद सहयोगी, नावाडीह : देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह में सोमवार को शासी निकाय की बैठक म

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 12:02 AM (IST)
महाविद्यालय की उन्नति के लिए विमर्श

संवाद सहयोगी, नावाडीह : देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह में सोमवार को शासी निकाय की बैठक में सभी कर्मियों के वेतन में दस प्रतिशत वृद्धि की गई। वहीं राज्य सरकार से प्राप्त तीन लाख अनुदान की राशि से कमरों में पंखा व बिजली सामग्री लगाने के बाद शेष राशि से कर्मियों का मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद नावाडीह में उच्च शिक्षा का यह मंदिर बना है। सभी के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र के छात्र-छात्रा उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं, इसे और अधिक संसाधन युक्त एवं योग्य बनाया जाए। जो भी कमी है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व बैठक में तीन दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्रा के अभिभावक से शिकायत करने, पुस्तकालय व प्रयोगशाला की साज-सज्जा विकास मद से करने और इतिहास विषय के व्याख्याता का चयन विज्ञापन देकर करने का निर्णय लिया गया। मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष गिरधारी महतो व विधायक प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो सहित चंद्रिका प्रसाद महतो, गुंजीलाल महतो, विजय शर्मा, असगर अंसारी, प्रेमनारायण प्रेमी, खिरोधर महतो, उर्मिला कुमारी, वीणा कुमारी, अर्जुन महतो, मंजू कुमारी, रीना बर्णवाल, शिव कुमार, वासुदेव महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी