आंगनबाड़ी प्रारंभिक शिक्षा का केंद्र

संस, जरीडीह : स्वयं सेवी संस्था धारा की ओर से आंगनबाड़ी के संदर्भ समूहों के साथ सेमिनार का आयोजन किया

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 10:52 PM (IST)
आंगनबाड़ी प्रारंभिक शिक्षा का केंद्र

संस, जरीडीह : स्वयं सेवी संस्था धारा की ओर से आंगनबाड़ी के संदर्भ समूहों के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीडीपीओ फूलमनी कुजूर ने कहा कि स्कूल पूर्व शिक्षा का आंगनबाड़ी केंद्र है। चलो चले आंगनबाड़ी कार्यक्रम का मूल उद्देश्य केंद्रों में पोषक क्षेत्र के 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन, ठहराव और नियमित उपस्थिति है। सीडीपीओ ने केंद्र की सेविकाएं घर-घर जाकर 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों को चिन्हित कर केंद्र से जोड़ने का निर्देश दिया। पुष्पा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी को बेहतर बनाने के लिए समाज के लोगों को जुड़ना होगा। कार्यक्रम को बाल संरक्षण इकाई की अनिता झा, अश्विनी कुमार, जीवन जगन्नाथ, जगरनाथ महतो, सरिता कुमारी ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी