मांगों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं

जासं, बोकारो : झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के सेक्टर-9 कार्यालय में बीएसएल एवं बीपीएससीएल मजद

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 04:53 AM (IST)
मांगों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं

जासं, बोकारो : झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के सेक्टर-9 कार्यालय में बीएसएल एवं बीपीएससीएल मजदूरों की संयुक्त बैठक हुई। मौके पर महामंत्री डीसी गोहाई ने कहा कि प्रबंधन यूनियन की मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है। जिससे मजदूर आंदोलन करने को बाध्य हैं। कहा कि संयंत्र के महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत ठेका मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराकर मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं ठेकेदार इन मजदूरों को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं करके उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं। कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होगा। मौके पर पीएन पांडेय, लखन चौधरी, राम जीवन, लालू बाबू, श्रीनिवास ¨सह, महेंद्र रविदास, राजन महतो, भोला दास, विनोद महेता, जगेश्वर महतो, जब्बार अंसारी, विनोद राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी