11 पारा शिक्षक की सेवा समाप्त

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 09:22 PM (IST)
11 पारा शिक्षक की सेवा समाप्त

स्वांग (बेरमो) : गोमिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 11 पारा शिक्षकों की सेवा बुधवार को समाप्त कर दी गई। यह कार्रवाई विभाग को समर्पित प्रमाण पत्रों की जांच के बाद फर्जी पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर गोमिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) दुर्गा रजवार ने की।

उन्होंने बताया कि ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव को इसकी सूचना देते हुए इन शिक्षकों से कार्य नहीं लेने का निर्देश जारी किया गया है। इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच की गई तो 11 पारा शिक्षकों का बीएड प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया।

जिनकी सेवा समाप्त की गई, उनमें उत्क्रमित विद्यालय गोमिया के शैलेश कुमार, नवप्राथमिक विद्यालय सुवरकटवा के वीरेंद्र कुमार पासी, नवप्राथमिक विद्यालय बिरहोरटंडा के महेंद्र ठाकुर, नवप्राथमिक विद्यालय बारीदाग के प्रेमचंद, नवप्राथमिक विद्यालय झिरकी की तबस्सुम नाज, नवप्राथमिक विद्यालय जरवाटांड़ के शिवलाल महतो, नवप्राथमिक विद्यालय मुकचुंबा के संतोष करमाली, यूएमएस कर्रीखुर्द के प्रदीप कुमार महतो, नवप्राथमिक विद्यालय जिनगा के विनोद महतो, विनोद कुमार मंडल, नवप्राथमिक झिरकी चटनियाबाद के मो. इनामुल राज शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी