जवानों को देख भागे कोयला चोर

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 08:38 PM (IST)
जवानों को देख भागे कोयला चोर

भंडारीदह : कोयला चोरों के विरुद्ध सीआइएसएफ के डिप्टी कमाडेंट नवदीप सिंह हीरा के नेतृत्व में जवानों ने भंडारीदह स्थित दामोदर नदी के तट पर बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान गाड़ियों से सीआइएसएफ जवानों को आते देख सभी कोयला चोर कोयला को नदी किनारे ही छोड़कर भाग निकले। फिर नदी में कूदकर उस पार अपने गांव चले गए।

बता दें कि कल्याणी और तारमी रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी करने को लोगों का हुजूम दिन-रात लगा रहता है। उसमें महिला-पुरुष के साथ ही बच्चे भी शामिल रहते हैं। इससे सीसीएल को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है।

यही कारण है कि सीसीएल के कार्मिक निदेशक आरआर मिश्र ने हाल में बेरमो कोयलांचल के दौरे के क्रम में तारमी रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी। छापेमारी में क्षेत्रीय प्रशासनिक पदाधिकारी ओपी सिंह, तारमी के विक्रय प्रबंधक डीके रजक, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद, एनपी पौरिया आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी