निर्मल भारत के लिए मिलेगी मनरेगा की राशि

By Edited By: Publish:Sat, 08 Jun 2013 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2013 06:59 PM (IST)
निर्मल भारत के लिए मिलेगी मनरेगा की राशि

संवाद सूत्र, भंडारीदह : केंद्र सरकार ने निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण को अब मनरेगा मद में शामिल करने के आदेश जारी किया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राशि के अलावा शौचालय लाभुकों को अब मनरेगा की राशि भी मिलेगी। केंद्र सरकार के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद मनरेगा मद से करीब 4 हजार रुपये बीपीएल परिवार जबकि अतिरक्त बीपीएल परिवार के लाभुकों को 4500 रुपये मिलेंगे।

इसके लिए उपविकास आयुक्त बोकारो ने चंद्रपुरा प्रखंड के बीडीओ पवन कुमार महतो से सभी पंचायतों के बीपीएल एवं अतिरक्त बीपीएल परिवारों की सूची एक सप्ताह में उपलब्ध कराने को कहा है। इस योजना में बीपीएल, एपीएल, भूमिहीन किसान, विधवा, अनुसूचित जाति/जनजाति, एवं निश्शक्तों को शामिल किया गया है।

बताया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की राशि से शौचालय का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा था। तब मनरेगा के तहत इसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दी। अब प्रति लाभुक को 9 हजार रुपये से अधिक राशि मिलेगी जो सूची उपलब्ध होने पर मनरेगा मद से सीधे मुखिया एवं जलसहिया के जमा खाते में भेजी जाएगी। बीडीओ पवन कुमार महतो ने बताया कि प्रथम फेज में अलारगो, दुग्दा पूर्वी, पश्चिमी उत्तरी, तेलो मध्य, पूर्वी, पश्चिमी पंचायत के निर्मल गावों को प्राथमिकता दी गयी है।

उन्होंने बताया कि खुले में शौच की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने में अब मनरेगा भी मददगार बनेगा। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में सरकार ने मुखिया एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति से शौचालय निर्माण कराने का निर्णय लिया है ताकि ग्राम समिति बेहतर तरीके से स्वच्छता अभियान को सफल बना सके।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी