क्यूसी से करें अनुरक्षण संबंधी सुरक्षा

By Edited By: Publish:Thu, 11 Apr 2013 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2013 09:31 PM (IST)
क्यूसी से करें अनुरक्षण संबंधी सुरक्षा

बोकारो : बोकारो स्टील प्लाट (बीएसएल) के ईटीएल और सीईडी विभागों में क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) समूहों की ओर से प्रस्तुतीकरण किया गया। सीईडी विभाग के कार्यक्रम में महाप्रबंधक (यात्रिक) एसपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। सीईडी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के क्यूसी संख्या 181, 182, 183, 184, 185 एवं 186 ने अपनी-अपनी परियोजनाओं की प्रस्तुतीकरण के जरिये जानकारी दी।

मुख्य अतिथि सिंह ने क्यूसी समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनसे उत्पादन में बेहतरी लाने और अनुरक्षण संबंधी समस्याओं का समाधान क्यूसी के माध्यम से करने की अपील की। सीईडी के प्रभारी शालिग्राम सिंह ने क्यूसी समूहों को आगामी नेशनल कन्वेंशन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन विभागीय क्यूसी समन्वयक डीके ईश्वर एवं महेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

ईटीएल विभाग में आयोजित कार्यक्रम में क्यूसी संख्या 32, 236 एवं 1459 ने प्रस्तुतीकरण किया। ईटीएल विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक टीके घोष ने क्यूसी समूहों को उत्पादन संबंधी नयी परियोजना अपनाने को कहा। कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक एपी यादव ने किया। मौके पर उपमहाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) रवींद्र शर्मा, विभागीय प्रधान शालिग्राम सिंह, सहायक महाप्रबंधक केके गुप्ता, उपमहाप्रबंधक एसके मिश्रा, प्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) सुदामा प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी