सीआइएसएफ के 101 जवान हुए क्वारंटाइन

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएसएल (बोकारो) इकाई के 101 जवान व अधिकारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:14 AM (IST)
सीआइएसएफ के 101 जवान हुए क्वारंटाइन
सीआइएसएफ के 101 जवान हुए क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, बोकारो: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएसएल (बोकारो) इकाई के 101 जवान व अधिकारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इनमें ज्यादातर ऐसे बल सदस्य शामिल हैं, जो कि विभागीय काम अथवा अवकाश के कारण मुख्यालय से बाहर गए हुए थे। इनके बोकारो वापसी पर इन्हें पूरी सर्तकता के साथ नया मोड़ स्थित ट्रेनीज हॉस्टल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। प्रवासी बल सदस्यों में दो जवान ऐसे भी हैं, जिनका सैंपल कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। ये जवान ओडिसा के मुंडली इकाई में आपदा प्रबंधन विभाग में पदास्थापित थे। वहां से उनका तबादला बीएसएल बोकारो इकाई किया गया है। चूंकि मुंडली इकाई में कोरोना संदिग्ध मरीज पाए जा चुके हैं, इसलिए एहतियातन बोकारो इकाई में योगदान देने से पहले इनकी कोरोना जांच कराई गई है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आ जाएगी। इस बीच इन दोनों जवानों को क्वारंटाइन पर रखा गया है।

134 सदस्य गए थे यूनिट से बाहर: मालूम हो कि सीआइएसएफ बोकारो इकाई में लगभग 134 जवान व अधिकारी विभागीय प्रशिक्षण, प्रमोशन कोर्स, अवकाश आदि के लिए यहां से देश के अलग-अलग इकाई में गए थे। अब जबकि उनकी घर वापसी हो रही है तो उन्हें क्रमवार तरीके से क्वारंटाइन पर भेजा जा रहा है। जिन-जिन लोगों की क्वारंटाइन अवधि पूरी हो रही है, उन्हें चिकित्सीय सलाह व मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के बाद काम-काज की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। मुख्यालय के निर्देश पर सीआइएसएफ कर्मी के ऐसे परिजन, जो कि दूसरे राज्य से वापस बोकारो आ रहे है। उन्हें भी क्वारंटाइन पर रहने की हिदायत दी गई है। इस दौरान उन सीआइएसएफ कर्मियों को भी ड्यूटी पर आने से मना किया गया है, जब तक कि उनके परिजन की क्वारंटाइन अवधि पूरी नहीं हो जाए।

--------------------

बीजीएच के तीनों कोरोना मरीज की हालत बेहतर: बोकारो जनरल अस्पताल में इलाजरत कोरोना के तीनों मरीजों की हालत काफी बेहतर है। इनमें एक मरीज का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिल जाएगी। वहीं दो अन्य मरीजों के सैंपल मंगलवार को भेजने की योजना है। बताया जाता है कि उक्त तीनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इनमें एक मरीज को मंलगवार तथा दो अन्य को गुरुवार तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

मालूम हो कि बीजीएच में इलाजरत तीनों कोरोना मरीज प्रवासी हैं, जो कि देश के अलग-अलग राज्य से बोकारो आए थे। फिलहाल इन्हें बीजीएच के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। यहां उनके खाने-पीने का सारा इंतजाम सीआइएसएफ बोकारो इकाई की ओर से मुफ्त में किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी