बारिश से मौसम सुहावना, भक्तों को मिली राहत

संवाद सहयोगी कटड़ा पिछले काफी दिनों से स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले भक्त ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:30 AM (IST)
बारिश से मौसम सुहावना, भक्तों को मिली राहत
बारिश से मौसम सुहावना, भक्तों को मिली राहत

संवाद सहयोगी, कटड़ा : पिछले काफी दिनों से स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले भक्त गर्मी से बेहाल थे। शनिवार को अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश हुई। बारिश के साथ ही चली हवाओं के बावजूद भक्त अपने परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन जाते रहे। वहीं खराब मौसम के चलते बाद दोपहर तक आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह बंद रही पर दोपहर के बाद मौसम सुधरने से तीन बजे हेलीकॉप्टर सेवा बहाल हो गई। वहीं वैष्णो देवी मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली पैसेंजर केबल कार सेवा आम दिन की तरह श्रद्धालुओं को उपलब्ध रही। शनिवार को शाम 4:30 बजे तक करीब 8000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

chat bot
आपका साथी