शिक्षकों की मागें जल्द पूरी की जाएं : भूपेंद्र सिंह

जागरण संवाददाता ऊधमपुर जम्मू कश्मीर टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान भूपिंदर सिंह ने उपराज्यपाल से अपील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:19 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:19 AM (IST)
शिक्षकों की मागें जल्द पूरी की जाएं : भूपेंद्र सिंह
शिक्षकों की मागें जल्द पूरी की जाएं : भूपेंद्र सिंह

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : जम्मू कश्मीर टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान भूपिंदर सिंह ने उपराज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि शिक्षकों की जायज मागों का समाधान शीघ्र ढूंढा जाए, नहीं तो मजबूर होकर हजारों शिक्षक अपनी मागों के समर्थन में प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

भूपेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी अपील करते हुए कहा कि शिक्षकों की छोटी-छोटी समस्याओं का निपटारा जोनल व जिला स्तर पर समय अनुसार होना चाहिए, क्योंकि कोई भी शिक्षक नहीं चाहता कि वह अपने हक के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाए या प्रदर्शन करे। जब शिक्षा विभाग के अधिकारी जान-बूझकर हमारी समस्याओं को समय पर हल नहीं करते हैं तो मजबूर होकर हमें प्रदर्शन करना पड़ता है। अभी भी कई शिक्षकों का बकाया वेतन नहीं मिला है और टाइम बाउंड प्रमोशन की फाइलें भी अभी कई दफ्तरों में पड़ी हुई हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम एक सोच लेकर शिक्षा विभाग में आए थे, क्योंकि 2000 में जब सरकारी नौकरियों पर बैन लगा था, तब उस समय की सरकार ने रहबर-ए-तालीम स्कीम शुरू की और हजारों पढ़े-लिखे युवाओं व युवतियों ने समाज व गाव के हित में इस स्कीम के तहत शिक्षा विभाग में मात्र 1500 रुपये प्रतिमाह वेतन पर अपनी सेवाएं शुरू की। पांच साल मेहनत और लगन से गाव में बेहतर से बेहतर शिक्षा दी और उन जगहों पर बंद स्कूलों को खोला गया जो कई वर्षो से बंद पड़े थे। उसके बाद हमें स्थायी शिक्षक का दर्जा दिया गया, लेकिन स्थायी शिक्षक बनने के बाद भी हमें कभी समय पर वेतन नहीं मिला और हर महीने वेतन के लिए हजारों शिक्षक संघर्ष करते दिखे।

chat bot
आपका साथी