विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी वैज्ञानिक प्रतिभा

जागरण संवाददाता ऊधमपुर कॉमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल संगूर में आयोजित राष्ट्रीय वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 07:53 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 07:53 AM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी वैज्ञानिक प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी वैज्ञानिक प्रतिभा

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : कॉमन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल संगूर में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों में छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा की झलक देखने को मिली। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

स्कूल की प्रिसिपल सुमन स्नेह की देखरेख में आयोजित प्रदर्शनी में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक पवन कुमार गुप्ता मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए जिन्होंने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

प्रदर्शनी में स्कूल की दूसरी कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक के 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 70 मॉडल प्रदर्शित किए गए जो बायोलॉजी, फिजिजक्स, केमिस्ट्री, होम साइंस, एसएसटी सहित अन्य विषयों पर आधारित थे। प्रतियोगिता में विजेता मॉडलों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. जगदीश राज पराशर ने और प्रधानाचार्य सुमन स्नेह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को प्रदर्शनी और मॉडलों के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी