साफ सामान बेचें, लगाएं रेट लिस्ट

संवाद सहयोगी पौनी दुकानदार साफ-सुथरा सामान बेचें रेट लिस्ट लगाएं और दुकानों के बाहर सामान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 09:50 AM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 06:44 AM (IST)
साफ सामान बेचें, लगाएं रेट लिस्ट
साफ सामान बेचें, लगाएं रेट लिस्ट

संवाद सहयोगी, पौनी : दुकानदार साफ-सुथरा सामान बेचें, रेट लिस्ट लगाएं और दुकानों के बाहर सामान न रखें। यह निर्देश तहसीलदार पौनी ने कस्बे के दुकानदारों को दिए हैं। उन्होंने मुख्य बाजार और मेन बाजार में सभी दुकानदार रेट लिस्टें

लगवाने के निर्देश दिए। कई दुकानदार खुले में सामान बेचते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है।तहसीलदार पौनी लेखराज ने कहा कि सामान खरीदने वाले ज्यादातर शिवखोड़ी आने-जाने वाले श्रद्धालु और किसान लोग होते हैं। ऐसे में उन्हें खाने-पीने की सामग्री साफ सुथरी और रेट लिस्ट के आधार पर प्राप्त होनी चाहिए। दुकानदारों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन की तरफ से दुकानदारों को साफ-सुथरा सामान बेचने एवं पॉलीथिन का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बाजार में दुकानों से बाहर सड़क पर सामान नहीं रखने के लिए कहा गया है। अगर दुकानदार प्रशासन के निर्देश का पालन नहीं करेगा तो सीएपीडी विभाग के साथ मिलकर प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी