ड्राइवर को मोबाइल इस्तेमाल पर मना करें सवारियां

संवाद सहयोगी, पौनी : सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (एआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 07:11 PM (IST)
ड्राइवर को मोबाइल इस्तेमाल पर मना करें सवारियां
ड्राइवर को मोबाइल इस्तेमाल पर मना करें सवारियां

संवाद सहयोगी, पौनी : सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (एआरटीओ) रियासी शम्मी शर्मा की देख-रेख में परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को पौनी बस स्टेंड पर चालकों व सह-चालकों के लिए जागरूकता शिविर लगाया, जिसमें कस्बे के करीब पचास चालकों व सह चालकों सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन बीएमओ डॉ. रशपाल ¨सह ने किया। एआरटीओ शम्मी शर्मा ने चालकों व सह-चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि वह यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, नशा न करने, हेलमेट, वर्दी, वाहन से संबधित संपूर्ण दस्तावेज रखने व मोबाइल फोन के इस्तेमाल न करने के लिए कहा। उन्होंने वाहनों में सवार सवारियों को जागरूक करते हुए कहा कि वह वाहन चलाते समय चालक के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर मना करें, ताकि वह सुरक्षित हो कर वाहन में सफर कर सकें। पौनी के पूर्व सरपंच अजीत केसर, अजीत राम बड़गोत्रा, दिदार ¨सह आदि ने चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाने वाला प्रत्येक व्यक्ति नशा मुक्त होना चाहिए। नशे की हालत में एक तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, दूसरा मनुष्य का शरीर भी कई बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है। उन्होंने एआरटीओ से चालकों के दस्तावेज बनाने और नाबालिगों के वाहन चलाने पर रोक लगाने की अपील की है। क्षेत्र में रियासी पौनी सड़क की हालत को भी सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात कर समस्या हल करवाने के लिए अवगत कराया गया। वहीं, शिविर में बीएमओ पौनी डॉ. रशपाल ¨सह की देखरेख में चालकों व सह चालकों के लिए स्वस्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के करीब चालिस चालकों व सह चालकों के खून की जांच करने के अलावा आंखों में नजर की जांच भी की गई। इस मौके पर परिवहन विभाग के इंसपेक्टर सुनील शर्मा, ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान जोगेंद्र ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी