सीता स्वयंवर देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

संवाद सहयोगी, पौनी : खैरल कस्बे में आयोजित रामलीला में शनिवार को सीता स्वयंवर एवं तड़का वध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 07:39 AM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 07:39 AM (IST)
सीता स्वयंवर देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
सीता स्वयंवर देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

संवाद सहयोगी, पौनी : खैरल कस्बे में आयोजित रामलीला में शनिवार को सीता स्वयंवर एवं तड़का वध के दृश्य दिखाए गए। मंचन से पहले कलाकारों द्वारा बाबा जित्तो की झांकी निकाली गई। कस्बे में हर साल नवरात्रों के उपलक्ष्य में रामलीला का मंचन किया जाता है, जिसमें आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में दर्शक रामलीला देखने लिए पहुंचते हैं। रामलीला के दूसरे दिन सीता स्वयंवर एवं ताड़का वध के दृश्य मंचित किए गए। सीता स्वयंवर में रामचंद्र ने जब धनुष तोड़ा तो दर्शक रामचंद्र जी जय के जयघोष लगाते हुए नजर आए। रामलीला के मंचन में ताड़का का किरदार सोनू गुजराती, रामचंद्र का प्रदीप कुमार, लक्ष्मण का दिलावर ¨सह, सीता का अमन, रावण का सन्नी राजपूत, परशुराम का नरेश मल्होत्रा व मरीज का किरदार दीपक ने निभाया।

chat bot
आपका साथी