कक्षाएं शुरू नहीं करनी थीं तो क्यों बढ़ाया स्कूल का दर्जा

जागरण संवाददाता, राजौरी : हायर सेकेंडरी स्कूल पलमा के विद्याíथयों ने तीन घंटे राजौरी-बुद्धल सड़क म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:59 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:59 AM (IST)
कक्षाएं शुरू नहीं करनी थीं तो क्यों बढ़ाया स्कूल का दर्जा
कक्षाएं शुरू नहीं करनी थीं तो क्यों बढ़ाया स्कूल का दर्जा

जागरण संवाददाता, राजौरी :

हायर सेकेंडरी स्कूल पलमा के विद्याíथयों ने तीन घंटे राजौरी-बुद्धल सड़क मार्ग जाम करके शिक्षा विभाग व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे विद्याíथयों को आश्वासन दिया कि पलमा स्कूल में ही 11वीं की कक्षा शुरू की जाएगी और जल्द से जल्द स्टाफ को भी भेजा जाएगा जिसके बाद विद्याíथयों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

कुछ समय पहले सरकार ने हाई स्कूल पलमा का दर्जा बढ़ाकर उसे हायर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा दिया था, लेकिन स्कूल में न तो स्टाफ भेजा गया और न ही 11वीं कक्षा के विद्याíथयों को दाखिला दिया गया। दाखिला लेने वाले विद्याíथयों को राजौरी हायर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लेने को कहा जाता है जिससे परेशान होकर विद्याíथयों ने राजौरी बुद्धल मार्ग जाम करके टायर जलाकर प्रदर्शन किया। विद्याíथयों ने कहा कि अगर स्कूल में 11वीं कक्षा शुरू नहीं करती थी और न ही अन्य अध्यापकों को भेजना था तो हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी का दर्जा क्यों दिया गया। इससे पहले भी यह विद्यार्थी इसी तरह प्रदर्शन कर चुके है, लेकिन इनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मुख्य शिक्षा अधिकारी चौधरी लाल हुसैन मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्याíथयों से कहा कि 11वीं कक्षा का दाखिला इसी स्कूल में मिलेगा और जल्द से जल्द सभी अध्यापकों को भी भेज दिया जाएगा ताकि बिना किसी भी परेशानी के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को पूरा कर सके। मुख्य शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद विद्याíथयों ने अपना प्रदर्शन समाप्त करके वाहनों की आवाजाही को बहाल किया।

chat bot
आपका साथी