मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के खिलाफ पैंथर्स का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रामनगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 02:17 AM (IST)
मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के खिलाफ पैंथर्स का प्रदर्शन
मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के खिलाफ पैंथर्स का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रामनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के खिलाफ पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राज्य प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कि अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवदेव सिंह ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के कारण विद्यार्थियों तथा व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जम्मू के हालात ऐसे नहीं है कि यहां पर इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने उपराज्यपाल जीसी मुर्मू से अपील करते हुए कहा कि जम्मू में जल्द से जल्द इंटरनेट सेवा पर से पाबंदी हटाई जाए ताकि इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के चलते व्यापारी वर्ग तथा विद्याíथयों को आ रही मुश्किलों का हल हो सके। प्रदर्शन में उत्तम सिंह, मोहित मनकोटिया, शिवराम सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा कॉलेज के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी