अब मनमर्जी से किराया नहीं वसूल पाएंगे मेटाडोर वाले

संवाद सहयोगी पौनी कस्बे में आए दिन लोगों द्वारा मेटाडोर के चालकों और सह चालकों द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 06:15 PM (IST)
अब मनमर्जी से किराया नहीं वसूल पाएंगे मेटाडोर वाले
अब मनमर्जी से किराया नहीं वसूल पाएंगे मेटाडोर वाले

संवाद सहयोगी, पौनी : कस्बे में आए दिन लोगों द्वारा मेटाडोर के चालकों और सह चालकों द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायतें काफी समय से मिल रही हैं। लोगों ने इसकी शिकायत एआरटीओ से की है। लोगों की अक्सर मेटाडोर वालों से किराये को लेकर तू-तू मैं-मैं होती रहती है, जिसे देख वाहन में सवार अन्य सवारियां भी परेशान होती हैं। डडोआ गांव के बैसाखी राम का कहना है कि पौनी से डडोआ का किराया 12 रुपये बनता है, लेकिन मेटाडोर चालक 15 रुपये के हिसाब से किराया लेते हैं। उन्होंने मेटाडोर वालों द्वारा अधिक किराया वसूलने पर एआरटीओ से भी बात की है, लेकिन अब तक समस्या से निजात नहीं मिली है। जारी सूची के तहत ही ले रहे किराया

ट्रांसपोर्ट एजेंट पौनी यूनियन के मुताबिक मेटाडोर चालक एवं सह-चालक स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी जम्मू एडं कश्मीर द्वारा व एआरटीओ रियासी द्वारा जारी सूची के मुताबिक किराया ले रहे हैं। लोग अधिक किराया लेने की अक्सर शिकायतें करते रहते हैं लेकिन वाहन चालक अपनी मर्जी से किसी भी सवारी से अधिक किरया नहीं वसूलते हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों ने कहा कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी जम्मू एडं कश्मीर द्वारा जारी किराया सूची के मुताबिक पौनी से विभिन्न स्टेशनों के लिए चलने वाले वाहनों में किराए की सूची लगाई गई है। अगर किसी को किराये को लेकर कोई शिकायत है तो वह एआरटीओ या फिर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी जम्मू एडं कश्मीर के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। --

पौनी से विभिन्न स्टेशनों की किराया सूची

पौनी से डबे 12, डडोआ सूदीनी तक 15

लेतर 22, भांवला 27 व पौनी से कोठियां, खैरालेड 10, शक्ति नगर 13, भारख 16, चंडी मोड 20, कंडा 25, कडोल 30, रनसू 39, जबकि पौनी से त्रियाठ 36 रुपये किराया निर्धारित रखा गया है। इसी तरह से पौनी से धनुआ 10, मलेड़ 18, तलवाड़ा, जीरो मोड तक 25, बारांदरी 30 और पौनी से रियासी का किराया 35 रुपये रखा गया है।

पौनी के विभिन्न स्टेशनों को जाने वाले वाहनों की किराया सूची ट्रांसपोर्ट यूनियन के एजेंट को भेज दी गई है। मेटाडोर चालक व सह- चालक उसी के मुताबकि लोगों से किराया लें। अगर किसी चालक या सह चालक द्वारा जारी किराया सूची से अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शम्मी शर्मा, एआरटीओ रियासी।

chat bot
आपका साथी