16 गुम मोबाइल मालिकों को लौटाए

19यूडीएम1 संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : किश्तवाड़ पुलिस ने 16 गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 06:01 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 06:01 AM (IST)
16 गुम मोबाइल मालिकों को लौटाए
16 गुम मोबाइल मालिकों को लौटाए

19यूडीएम1

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : किश्तवाड़ पुलिस ने 16 गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। दरअसल मोबाइल गुम होने पर जब पुसि में शिकायतकर्ताओं ने कंपलेंट की तो पुलिस ने एक टीम गठित की थी जिसने तत्परता से कार्य करते हुए इन मोबाइलों को बरामद किया है जो एसएसपी ऑफिस में उन्हें सौंप दिए गए। पुलिस के इस कार्य की लोगों ने सराहना की है। इन मोबाइल की कीमत एक लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। इस संबंध में एसएसपी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर आपकी कहीं भी कोई मोबाइल मिले तो उसे तुरंत पुलिस चौकी या थाने में जमा करवा दें। इस मौके पर एएसपी परवीत ¨सह परिहार और आइटीबीपी के कमांडेंट उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी