अनियंत्रित ट्वेरा पलटी, चार महिलाएं घायल

संवाद सहयोगी पौनी जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भांवला कालीधार मंदिर के पास रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 08:43 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:40 AM (IST)
अनियंत्रित ट्वेरा पलटी, चार महिलाएं घायल
अनियंत्रित ट्वेरा पलटी, चार महिलाएं घायल

संवाद सहयोगी, पौनी : जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भांवला कालीधार मंदिर के पास रविवार बाद दोपहर एक ट्वेरा सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चार महिलाएं घायल हो गई जिन्हें लोगों ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर भांवला में पहुंचाया।

जानकारी मुताबिक जम्मू से पुंछ जा रही ट्वेरा नंबर जेके02 ऐके-0629 भांवला कालीदार मंदिर के निकट ड्राइवर के नियंत्रण खोने पर सड़क किनारे पलट गई जिससे चार महिलाएं घायल हो गई उन्हें पीएचसी भांवला में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी घायल मेडिकल कॉलेज जम्मू में इलाज करवाने के लिए गए हुए थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वापस घर लौट रहे थे। घायलों की पहचान शायिदा बेगम, रुखसाना कौसर, शाहिना अख्तर व आफिजा बीबी सभी निवासी पुंछ मंडी के रूप में की गई। सब इंस्पेक्टर भांवला त्रिभवन खजूरिया का कहना है। सभी घायलों को प्राइमरी हेल्थ सेंटर भांवला में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी