बस-स्कॉर्पियो में भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी घायल

संवाद सहयोगी, कटड़ा : कटड़ा-रियासी मार्ग पर डीडी मोड क्षेत्र में गांव आघार जित्तो के पास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 05:51 AM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 05:51 AM (IST)
बस-स्कॉर्पियो में भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी घायल
बस-स्कॉर्पियो में भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी घायल

संवाद सहयोगी, कटड़ा : कटड़ा-रियासी मार्ग पर डीडी मोड क्षेत्र में गांव आघार जित्तो के पास रियासी से कटड़ा आ रही बस जेके 02बी 3247 की विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो जेके 20 6575 से टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो चालक महरज्जुदीन (52) पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी शजरु माहौर रियासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में उसकी पत्नी शमीम अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह रियासी से कटड़ा आ रही बस की विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो के साथ भीषण टक्कर हो गई। इससे स्कॉर्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव और घायल को कटड़ा अस्पताल पहुचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में जम्मू रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी