बादल फटने से आई बाढ़ से 80 बकरियां मरीं, खानाबदोश परिवार सुरक्षित बचा

जागरण संवाददाता ऊधमपुर रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में जवाहर सुरंग के ऊपरी इलाके मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 06:13 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 06:13 AM (IST)
बादल फटने से आई बाढ़ से 80 बकरियां मरीं, खानाबदोश परिवार सुरक्षित बचा
बादल फटने से आई बाढ़ से 80 बकरियां मरीं, खानाबदोश परिवार सुरक्षित बचा

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में जवाहर सुरंग के ऊपरी इलाके में बादल फटने से जवाहर टनल नाला में बाढ़ आने से करीब 80 बकरियों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि कई मवेशी घायल हुए हैं। समय रहते खानाबदोश परिवार के वहां से निकल जाने के कारण वह सुरक्षित बच गया। उनका मिट्टी और तिरपाल से बनाया कच्चा डेरा व उसमें रखा सारा सामान बह गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को टेंट, राशन व बर्तन प्रदान किए हैं।

एसडीपीओ बनिहाल निरास अहमद खोजा ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े चार बजे के करीब जवाहर सुरंग के पहाड़ के ऊपरी इलाके में बादल फटा, जिससे जम्मू-श्रीनगर हाईवे की सबसे पुरानी अलाइमेंट के पास स्थित सीआरपीएफ की शीला पोस्ट के पास बहने वाले जवाहर सुरंग नाले में बाढ़ आ गई। गनीमत रही कि तेज वर्षा होने के कारण नाले के किनारे डेरा बना रहे खानाबदोश बक्करवाल समुदाय के मंजूर अहमद अपने परिवार के साथ वहां से ऊपरी इलाके में चले गए, जबकि उनके व दो अन्य परिवारों के मवेशी वहीं मौजूद थे, जो नाले में आई बाढ़ के कारण मलबे के नीचे दबकर मारे गए। उन्होंने बताया कि करीब 80 मवेशी मलबे में दब तक मारे गए हैं और 15 से 20 मवेशी घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही वह, एसएचओ बनिहाल मुनीर खान व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को टेंट, बर्तन और राशन दिया गया है। वहीं, इस समय पास के सीआरपीएफ के शेड में उनको ठहराया गया है।

chat bot
आपका साथी